पूरी दुनिया में इन दिनों DRDO चर्चा की जा रही है..क्योंकि सिर्फ 35 दिनों के अंदर 10 मिसाइल और ड्रोन परीक्षण करके DRDO ने देश के दुश्मनों को चेतावनी दे दी है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की गलती बहुत भारी पड़ सकती है...आइये जानते हैं कि इसका चीन के साथ जारी सीमा तनाव पर क्या असर पड़ने वाला है...
#DRDO #MissileTest #IndiaChinaTension