संदिग्ध अवस्था में महिला के मिलने से मचा हड़कंप
#is haal me mili #mahila #macha hadkamp #yah hai mamla
घटना बांदा जनपद के बदौसा थाना क्षेत्र के मजरा बंगालीपुरवा अंश बदौसा की है जहाँ की निवासी सुनीता उम्र 30 वर्ष पत्नी भैरम खटिक की नग्न अवस्था में खून से लथपथ लाश प्राथमिक विद्यालय बंगालीपुरवा के पास रामबहोरी के खेत में पड़ी मिली। लाश को देख सुबह से लोगों में हडकम्प मच गया। महिला की हत्या की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना बदौसा अरबिन्द सिंह गौर, सत्य प्रकाश शर्मा पुलिस उपाधीक्षक अतर्रा मौके पर पहुंचे बंगालीपुरवा के लोगों को शिनाख्त के लिए बुलाया मृतिका की सास नें बहू सुनीता उम्र 30 वर्ष पत्नी भैरमदीन के नाम की पहचान किया । मालूम हो कि मृतिका व उसके पति भैरम का काफी समय से बिवाद चल रहा था, महिला को अदालत से मेंटीनेश भी बंधा हुआ था, वह बगल के घर में अपनी 5 वर्षीय पुत्री मानसी के साथ रहती थी।