मामला हमीरपुर के सरीला नगर पंचायत का है जहाँ पर मां बेटी को दंबगो ने खेत में दौड़ा दौड़ा कर पीटा, जिससे माँ बेटी बुरी तरह घायल हो गयी,
घायल माँ का कहना है कि वह अपने खेत की मेड़ पर बकरियाँ चरा रही थी तभी दंबग कृष्ण कुमार, सुखदयाल, विध्या आदि लोग आये और गाली गलौज करने के साथ साथ पीटने लगे, वही मौके पर घायल माँ की पुत्री पहुची तो उसको भी दबंगों ने लात घूँसों से मार मार घायल कर दिया, जब दोनों को दबंगों ने खून से लतपथ कर दिया तो वहा से भाग खड़े हुए, तथा घायल माँ बेटी वही पड़ी तड़पती रही, राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचित किया गया तो पुलिस चौकी सरीला से एसआई समेत स्टाप और 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुची तथा घायलों को पुलिस की गाड़ी द्वारा ही अस्पताल पहुचाया गया ।