पंडित रामविलास शर्मा ने पूरे विश्व में गांव का नाम रोशन किया - अनिल सिंह, पुरवा विधायक

Patrika 2020-10-12

Views 2

पंडित रामविलास शर्मा ने पूरे विश्व में गांव का नाम रोशन किया - अनिल सिंह, पुरवा विधायक
#Pandit Ramvilash sharma #Gaav ka name kiya roshan #pure vishwa me
उन्नाव. हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार समीक्षक समालोचक पंडित रामविलास शर्मा की 108 वीं जयंती उनके पैतृक ग्राम विकासखंड पुरवा के उचगांव सानी में मनाई गई। इस मौके पर पुरवा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि पंडित रामविलास शर्मा ने अपने गांव का नाम पूरे भारत देश में नहीं पूरे विश्व में किया है। हमें उनसे सीख ले कर समाज के नीचे तबके को ऊपर उठाने का काम करना चाहिए। नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के अध्यक्ष व ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने भी श्री शर्मा के जीवनी पर प्रकाश डाला।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS