Shikhar Dhawan scored his first half-century of the season and shared a 85-run stand with skipper Shreyas Iyer as DC posted a competitive 162 for four against MI in an IPL match. Dhawan gave himself enough time to play sheet anchor's role even as MI bowlers did a decent job in the slog overs to not let the batsmen play too many big shots.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 27वां मैच अबुधाबी के मैदान पर खेला गया. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने उतरी। दिल्ली की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 162 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके बाद मुंबई की टीम को जीत के लिये 163 रनों की दरकार की थी।
#ShikharDhawan #ViratKohli #IPL2020