मध्य प्रदेश में उपचुनाव के शंखनाद हो गया है.जिसके चलते एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही हैं. वहीं इन चुनावों में नेताओं के दल तो बदल गए हैं लेकिन जुबान पर आने वाले नाम नहीं बदले हैं. ऐसे में दलबदल का साइड इफेक्ट दिखने लगा है. वहीं हर दल वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.
#MadhyaPradesh #MPbyelection #BJPv/sCongress