सड़क हादसे में जान गवांने वाले पीआरडी व पीआरवी के जवानों को डीएम ने दी श्रद्धांजलि
#PRB ke javanao #PRB ke javano #Dm ne diya #Sradhanjali
रायबरेली- बीती रात सड़क हादसे में जान गवाने वाले पीआरडी व पीआरवी के जवानों को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने श्रधांजलि। डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी श्लोक कुमार ने जवान के पार्थिव शरीर को दिया कंधा, सम्मान के साथ भेजा पैतृक गांव ।