Virat Kohli can join an elite list if he goes on to play big innings in the match. The right-handed batsman, so far, has hit 193 sixes in the IPL. If Kohli can clear the ropes seven more time, he will become only the third Indian after Rohit Sharma and MS Dhoni to get to 200 IPL sixes. Overall, he will be the fifth batsman to reach the landmark after Chris Gayle, AB de Villiers, Dhoni, and Rohit.
आईपीएल के 25वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शाम साढ़े 7 बजे से होगा.प्वाइंट्स टेबल में सीएसके जहां छठे नंबर पर हैं तो वहीं बैंगलोर की टीम पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. यानि आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, विराट कोहली और धोनी की टीम में आज किसका पलड़ा भारी रहेगी, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. सीएसके के खिलाफ कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आजके मैच में कोहली धमाकेदार बल्लेबाजी करने में सफल रहे और 7 छक्के मारने का कमाल कर गए तो आईपीएल में 200 छक्के जमाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
#IPL2020 #CSKvsRCB #ViratKohli