By-elections are going to be held in Madhya Pradesh, in such a situation a verbal war has started between BJP and Congress. CM Shivraj Singh has retaliated on the allegations of Kamal Nath carrying coconuts. They have said that I do not carry a champagne bottle while carrying coconut.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ के नारियल लेकर चलने के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि नारियल लेकर चलता हूं कोई शैम्पेन की बोतल तो लेके नहीं चलता।
#MadhyaPradeshNews #Kamalnath #ShivrajSinghChouhan