Mohammed Shami joined the list of bowlers to take fifty wickets in IPL history. He accomplished the feat while dismissing Kolkata opener Rahul Tripathi in Match 24 of IPL 2020 at the Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi on Saturday.Coming into the match, Shami was just one scalp away from completing 50 IPL wickets and he did in some style by cleaning up Tripathi with a full length ball.
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ केकेआर के ओपनर राहुल त्रिपाठी मात्र 4 बनाकर पेसर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए, शमी ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए, आईपीएल के 58वें मैच में शमी ने आईपीएल में 50 विकेट पूरे किए, बता दें साल 2009 में शमी ने आईपीएल में डेब्यू किया था, हर साल की तरह शमी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित कर रहे हैं, अबतक 2020 के आईपीएल में 10 विकेट पूरे कर चुके हैं।
#IPL2020 #MohammedShami #IPLhistory