बाँदा में आज जिलाधिकारी के निर्देशन पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया है जिसमें सड़कों के किनारे जिन दुकानदारों व अन्य लोगों के द्वारा कब्जा करते हुए अतिक्रमण करने का काम किया जा रहा था, आज उनकी दुकाने हटाकर उन्हें नोटिस देने का काम किया गया है ।
इस अतिक्रमण अभियान की जानकारी देते हुए नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि आज शहर के बांदा कानपुर नेशनल हाईवे पर लगी दुकानों के द्वारा जिस तरह से सड़कों पर अतिक्रमण किया जा रहा है उसको रोकने के लिए आज यह अभियान चलाया जा रहा है अतिक्रमण अभियान के दौरान सड़कों के किनारे तमाम मीट की दुकानें भी लगी मिली जोकि बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थी उन सभी दुकान के मालिकों को नोटिस देते हुए कार्यवाही की गई है इसके अलावा जिस तरह से लोग सड़क किनारे दुकान तो लगा लेते हैं लेकिन उसी दुकान की आड़ में सड़क के ऊपर भी कब्जा करना शुरू कर देते हैं इसी को लेकर के हम लोगों के द्वारा आज यह मुहिम चलाई गई है इसी के तहत शहर के विशाल मेगा मार्ट में भी कार्यवाही की गई है क्योंकि मार्ट में यूज होने वाला जनरेटर अतिक्रमण के दायरे पर रखा हुआ था इसी को देखते हुए विशाल मेगा मार्ट पर भी नोटिस देते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ।