श्री कृष्ण की महारासलीला के बारे में तो सभी भक्तजन जानकारी रखते हैं, जब गोकुल में उन्होंने अपनी सभी गोपिकाओं के संग एक साथ अनेक रूप धारण कर महारास रचाया था। इसी तरह की एक जानकारी उनके परिवार के बारे में मिलती है। पुराणों के अनुसार श्री कृष्ण की 16 हजार 108 रानियां थीं। पुराणों में उल्लेख मिलता है कि एक नरकासुर ने अमरता पाने के लिए 16 हजार कन्याओं को बलि देने के लिए कैद किया हुआ था। श्री कृष्ण ने इन कन्याओं को कारावास से मुक्त कराया और जब इनके परिवार वालों ने चरित्र के नाम पर इन्हें अपनाने से इनकार कर दिया, तब श्री कृष्ण ने 16 हजार रूपों में प्रकट होकर एक साथ उनसे विवाह रचाया। इस विवाह के अलावा श्री कृष्ण ने कुछ प्रेम विवाह भी किए। वीडियो में जानें श्री कृष्ण के प्रेम विवाह और संतान के बारे में ।
#KrishnaVivahSong #KrishnaVivahEpisode #KissaPuran