हाथरस केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामला पीड़िता के गैंगरेप से शुरू हुआ था और परत दर परत सच्चाई खुलने के साथ ही इस केस में नए-नए खुलासे भी सामने आते गए. शलभमणि त्रिपाठी ने कहा कि ये तो पूरा देश और प्रदेश जानता है कि किस तरह से लोगों ने लाशों पर गिद्ध की तरह से हमला किया. जिस तरह उत्तर प्रदेश में कभी अतीक अहमद की तूती बोलती थी आज उसका किला ढहते हुए लोग देख रहे हैं. अभी उत्तर प्रदेश में एक दर्जी ने एक नाबालिग लड़की को लव जिहाद के नाम पर उठाकर ले गई और उसकी हत्या कर दी गई. अगर आप नहीं जानती हैं कि सीबीआई की नोटिफिकेशन क्यों नहीं आई तो मैं बता दूं कि मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है जिसकी वजह से अभी कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई.
#HathrasConspiracy #DeshkiBahas