हाथरस केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामला पीड़िता के गैंगरेप से शुरू हुआ था और परत दर परत सच्चाई खुलने के साथ ही इस केस में नए-नए खुलासे भी सामने आते गए. दर्शक शालिनी शर्मा ने कहा कि अगर कोई इश्यू हुआ हो चाहे वो किसी भी मामले पर हो सबके लिए कानून बराबर होना चाहिए. ये मामले बस राजनीति के शिकार होकर रह जाते हैं.#HathrasConspiracy #DeshkiBahas