हाथरस केस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामला पीड़िता के गैंगरेप से शुरू हुआ था और परत दर परत सच्चाई खुलने के साथ ही इस केस में नए-नए खुलासे भी सामने आते गए. कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ जी पीड़िता के घर क्यों नहीं पहुंचे. जिस रात को पीड़िता की लाश को पेट्रोल डालकर फूंका गया उसकी अगली सुबह पीएम मोदी जी दुबई के शेख की मौत पर संवेदना जता रहे थे.#HathrasConspiracy #DeshkiBahas