Swiss Bank में किस-किस के हैं खाते, Indian Government को मिली दूसरी List | वनइंडिया हिंदी

Views 96

India has got the second set of Swiss bank account details of its nationals and entities under the automatic exchange of information pact with Switzerland, marking a key milestone in the government's fight against black money allegedly stashed abroad.
काले धन के खिलाफ लड़ाई में सरकार को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारत और स्विट्जरलैंड के बीच कालेधन की सूचना संधि के स्वत: आदान-प्रदान की नई व्यवस्था के तहत अपने नागरिकों के स्विस बैंक खातों की दूसरी सूची स्विट्जरलैंड सरकार से हासिल हो गई है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। स्विटजरलैंड ने कहा कि 86 देशों के साथ 31 लाख वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की गई। भारत उन 86 देशों में शामिल है, जिनके साथ स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) ने इस साल AEOI पर वैश्विक मानकों के ढांचे के भीतर वित्तीय खातों की जानकारी का आदान-प्रदान किया है।

#SwissBank #Switzerland #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS