Former India opener Virender Sehwag has taken a dig at Chennai Super Kings' faltering IPL campaign, saying that some of their batsmen think of the franchise as a government job in which remuneration is assured irrespective of performance.Chasing 168, veteran opener Shane Watson struck his second successive fifty to give CSK a perfect start on Wednesday, but the team choked at the back end of the innings and was restricted to 157/5 to suffer its fourth defeat in five matches.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 अबतक मिला जुला रहा है लगातार तीन हार के बाद टीम ने पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी लेकिन 7 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीता हुआ मैच मानो गिफ्ट कर दिया। 167 रनों से स्कोर के जवाब में सीएसके ने 10 ओवर तक एक विकेट पर 90 रन बना लिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से लगातार दूसरी जीत दर्ज कर लेगी, सीएसके की इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम को जमकर लताड़ा है। वीरू ने कहा कि कुछ सीएसके बल्लेबाजों ने सीएसके को सरकारी नौकरी की तरह समझ लिया है कि कुछ करो या ना करो, सैलरी तो मिलेगी।
#IPL2020 #VirenderSehwag #KedarJadhav