RJD President Lalu Prasad condoled the death of Union Minister Ram Vilas on Twitter. Said that I am very sorry to hear the sad news of untimely demise of Ram Vilas Bhai. The unbroken relationship of the past 45 years and all the social, political battles fought with them are floating in front of eyes. Remembering Lalu, Ramvilas brother, you left early. I am not in a position to say anything more than this.
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीटर पर केंद्रीय मंत्री रामविलास के निधन पर शोक प्रकट किया। कहा कि रामविलास भाई के असामयिक निधन का दुःखद समाचार सुनकर अति मर्माहत हूं। विगत 45 वर्षों का अटूट रिश्ता और उनके संग लड़ी तमाम सामाजिक, राजनीतिक लड़ाइयां आंखों के सामने तैर रही है। याद करते हुए लालू ने कहा कि रामविलास भाई, आप जल्दी चले गए। इससे ज़्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं।
#RamVilasPaswanPassesAway #LaluPrasadYadav #RamVilasPaswanDeath