There is suspicion over the CBI investigation into the alleged gangrape case in Uttar Pradesh's Hathras district. Yogi Adityanath government of the state has recommended a CBI inquiry five days ago. But even after spending five days, no FIR has been filed by the CBI, nor has the government received any response from the CBI. This laxity of CBI in this case has started raising many questions.
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कथित गैंगरेप और हत्या मामले की सीबीआई जांच पर संशय बना हुआ है. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पांच दिन पहले CBI जांच की सिफारिश कर चुकी है. लेकिन पांच दिन बित जाने के बाद भी अब तक ना ही सीबीआई की ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज की गई और ना ही सरकार को सीबीआई की ओर से कोई जवाब मिला है. इस मामले में सीबीआई की इस शिथिलता ने अब कई सवाल खड़े करना शुरू कर दिया है।
#HathrasCase #CBI #UttarPradeshNews