IPL 2020 : KKR bowling coach explains why Kuldeep Yadav out of Playing 11| Oneindia Sports

Views 7

Kolkata Knight Riders' bowling coach Kyle Mills has justified benching star Indian spinner Kuldeep Yadav for the past couple of IPL matches, citing the small size of the grounds and the "make-up" of the side. Defending a modest 168, KKR claimed a 10-run win over Chennai Super Kings. On a slow pitch, it was felt that the left-arm wrist spinner could have made some impact. Mills, however, defended him being kept out as they returned to winning ways to jump to the third spot in the points table.

दुनिया के बेस्ट चाइनामैन गेंदबाजों में से एक कुलदीप यादव को मौके नहीं मिल रहे हैं. उन्हें टीम से बाहर बिठाया जा रहा है. प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव की जगह नहीं बन पा रही है. इसलिए, उन्हें फिलहाल केकेआर टीम ने बाहर ही किया है. मैच खेलने को नहीं मिल रहे हैं तो इस पर फैन्स ने सवाल भी खड़े किये हैं. कि आखिर किस वजह से कोलकाता की टीम ऐसा कर रही है. इन सवाल का जवाब कोलकाता के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स ने दिया है. काइल मिल्स ने कहा, " कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से है लेकिन मैदान के आकर और टीम संयोजन को देखते हुए यह अंतिम एकादश उतारी गई जिसमें उसके लिये जगह नहीं बन सकी.’’
#KuldeepYadav #KKR #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS