The Supreme Court has given a big verdict on the protest at the Shaheen Bagh in protest against the CAA in Delhi. The Supreme Court ruled that no person or group can block public places. The Supreme Court held that the public place could not be occupied indefinitely. The court said that the right to picket-demonstration is in its place but it is not right to act now under British rule. I hear what Bilkis Bano famously called 'Shaheen Bagh's grandmother' on the court's decision
दिल्ली में CAA के विरोध में शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कोई भी व्यक्ति या समूह सार्वजिनक स्थानों को ब्लॉक नहीं कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पब्लिक प्लेस पर अनिश्चितकाल के लिए कब्जा नही किया जा सकता। अदालत ने कहा कि धरना-प्रदर्शन का अधिकार अपनी जगह है लेकिन अंग्रेजों के राज वाली हरकत अभी करना सही नहीं है। अदालत के फैसले पर 'शाहीन बाग की दादी' के नाम से मशहूर बिलकिस बानो ने क्या कहा, आई सुनते हैं
#ShaheenBaghProtest #BilkisBano