David Warner-led Sunrisers Hyderabad and KL Rahul-led Kings XI Punjab are facing each other today at Dubai International Cricket Stadium with an eye on a win. KXIP are currently languishing at the bottom of the table after losing four of their five games, while SRH are only slightly better at sixth following two wins and three losses so far. KXIP's strength has been in a formidable opening duo. Skipper KL Rahul has been in scintillating form this year, scoring two fifties and a century, while Mayank Agarwal also has a half-century and a ton to his credit. The two have done the heavy-lifting for the team.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 22वें मैच में केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब का सामना डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम से होगा। हैदराबाद पांच में से दो मैच जीतकर अंकतालिका में छठें नंबर पर है, जबकि पंजाब मात्र एक मैच जीतकर सबसे नीचे है। स्टार क्रिकेटरों से भरी हुई किंग्स XI पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज जीत के साथ फिर से खोई हुई लय हासिल करना चाहेगी। दुबई में होने वाले इस मुकाबले में दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी तक टूर्नामेंट में हैदराबाद ने जहां दो मैच जीते हैं वहीं पंजाब एक जीत के साथ निचले पायदान पर है। ऐसे में आज का मैच दोनों ही टीम किसी भी हाल में जीतने के इरादे से मैदान पर उतारेगी।
#IPL2020 #KXIPvsSRH #KXIPvsSRHPrediction