A three-day water sports festival ‘Jashan-E-Dal ' was kick-started at the world famous Dal Lake on Wednesday. Various water sports events, including Shikara Race, will be held during festival, which is being organised by Jammu and Kashmir Police. Declaring open the festival, Director General of Police (DGP), Dilbag Singh said that the event is being organized after three years. He appreciated the efforts of organizing committee headed by ADGP Armed J&K, A.K Choudhary for organizing the event despite COVID-19.
अगर आपको भी वाटर स्पोर्ट्स का शौक है तो चले आइए कश्मीर। कश्मीर में आपको वाटर स्पोर्ट्स का भरपूर रोमांच मिलेगा। भारत में एडवेंचर स्पोर्ट्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। लोग ऐसे डेस्टिनेशंस की तलाश कर रहे हैं जहां उनकी रोमांच की भूख मिट सके। बंजी जंपिंग, स्काई-डाइविंग जैसे अडवेंचर स्पोर्ट्स के अलावा वॉटर स्पोर्ट्स भी काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां वॉटर स्पोर्ट्स का रोमांच चरम पर होता है। अब इसी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस श्रीनगर के डल झील में तीन दिवसीय 'जश्न-ए-डल' वॉट स्पोर्टंस कार्यक्रम का आयोजन किया है।
#India #Srinagar #JammuandKashmir #COVID #DalLake #DilbaghSingh #JashneDal #Sports