CSK vs KKR,IPL 2020:Shah Rukh Khan spotted during match between chennai and Kolkata | वनइंडिया हिंदी

Views 17

Netizens went crazy after Bollywood megastar Shah Rukh Khan was spotted in the stands of Sheikh Zayed Stadium during the IPL 2020 match between Kolkata Knight Riders and Chennai Super kings. Twitter was flooded with pictures and videos of Shah Rukh Khan within minutes. In the photos shared by fans, the Bollywood star can be seen sporting a long hair look with a red bandana tied on his head.

आबूधाबी में चेन्नई और कोलकाता के मैच में शाहरुख खान का भी जलवा देखने को मिला. कोलकाता नाईट राइडर्स के सह मालिक शाहरुख मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे और अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते हुए भी दिखाई दिए. शाहरुख खान इससे भी कई बार आईपीएल मुकाबलों में मैच का आनंद उठाते हुए दिखे हैं. पर इस आईपीएल सीजन ये दुसरा मर्तबा है जब उन्हें स्टेडियम में स्पॉट किया गया है. इससे पहले किंग खान यानी शाहरुख खान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पहली बार दिखे थे. तब सुर्ख़ियों में खूब किंग खान आए थे. और आज एक बार फिर शाहरुख खान की झलकियाँ दर्शकों को देखने को मिले. खाली स्टेडियम में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना भी मौजूद थी.

#IPL2020 #ShahRukhKhan #KKRvsRR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS