Kolkata Knight Riders scored 167 all-out in their quota of 20 overs against MS Dhoni-led Chennai Super Kings. It was a complete bowlers’ day for CSK. Dwayne Bravo remained CSK’s highest wicket-taker as he returned with the magical figures of 3/37, removing Rahul Tripathi (81), Kamlesh Nagarkoti (0) and Shivam Mavi (0). Karn Sharma (2/25) cleared off two key KKR batters, Nitish Rana (9) and Sunil Narine (17) cheaply. Shardul Thakur (2/28) also bowled a brilliant spell and took down Andre Russell (2) and Shubman Gill(11).
राहुल त्रिपाठी, मौके नहीं मिल रहे थे. और जब मौक़ा मिला तो बता दिया कि उन्हें केकेआर की टीम अब तक प्लेइंग इलेवन में शामिल न करके बड़ी भूल कर रही थी. कमाल का ये बल्लेबाज और कमाल की पारी. 81 रन बनाए. पर सबसे अहम बात ये है कि रन बनाने की भूख उनमें नजर आ रही थी. पिछले मैच में जहाँ से छोड़ा था, वहीँ से आज उन्होंने शुरू भी किया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के भी लगाए. राहुल त्रिपाठी पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स में थे. पर उनका सही से इस्तेमाल नहीं कर पाए थे.
#CSKvsKKR #IPL2020 #RahulTripathi