पुलिस ने चलाया अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान
#police #avaidh atikarman hatao #abhiyan
मामला जनपद हमीरपुर की सरीला नगर पालिका परिषद क्षेत्र का है,जहां पर आज शासन के आदेश अनुसार अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिस पर बौखला कर एक चाय नाश्ता किए हुए दुकानदार ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर जान देने का प्रयास किया,आनन-फानन में पुलिस और वहां पर मौजूद लोगों ने पकड़कर उसको बचाया, युवक दुकान से अपने घर का भरण पोषण करता था, उसने कहा कि अगर दुकान हट गई तो मेरे बच्चों को कौन पालेगा, छोटी सी दुकान खोलकर में अपने बच्चों का भरण पोषण कर रहा हूं और अब भुखमरी की कगार पर पहुंच जाऊंगा इससे अच्छा है कि मैं अपने प्राण दे दूं