IPL 2020, MI vs RR: Rohit Sharma Praises Suryakumar Yadav for his excellent knock | Oneindia Sports

Views 3

A dominant Mumbai Indians registered an emphatic 57-run win over Rajasthan Royals to climb at the top of the points table in ongoing Indian Premier League 2020 here on Tuesday. Mumbai Indians' top-order batsman Suryakumar Yadav top-scored to propel his team to 193/4 in 20 overs. The right-handed batsman's knock was studded with 11 boundaries and a couple of sixes.
अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के मैच नंबर 20 में मंगलवार को मुंबई इंडियन्स ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हरा दिया। जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 18.1 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई। राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 44 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 70 रनों की बेहद अहम पारी खेली। तो वही मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा 79 रनों की पारी सूर्यकुमार यादव ने खेली। गेंदबाज़ी में मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक चार विकेट अपने नाम किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जेम्स पैटिंसन ने 2-2 विकेट चटकाए। इस मैच में टीम के पेसर जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय सूर्यकुमार यादव को देते हुए उनकी जमकर तारीफ की।
#IPL2020 #SuryakumarYadav #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS