Kolkata Knight Riders have been dealt with a body blow as Ali Khan, their fast bowler, has been ruled out of the 2020 Indian Premier League. The speedster, reportedly, has sustained some injuries and won’t be able to recover in time. Earlier, Khan became the first bowler from the United States of America to be a part of the prestigious and cash-rich tournament.
अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का 21 वां मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने होगी। इस मैच से पहले दिनेश कार्तिक की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से एक बुरी खबर सामने आ रही हैं, दरअसल अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल-13 में नहीं खेल पाएंगे। अली चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। अली आईपीएल का हिस्सा बनने वाले पहले अमेरिकी क्रिकेटर थे लेकिन वो बिना कोई मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
#IPL2020 #KKRvsCSK #KKR