लगातार 36 घण्टो से बिजली आपूर्ति ठप्प होने से बौखलाए लोग सड़क पर उतरे

Patrika 2020-10-07

Views 18

भदोही में लगातार 36 घण्टो से बिजली आपूर्ति ठप्प होने से बौखलाए लोग सड़क पर उतर गए और ज्ञानपुर में भदोही-गोपीगंज मार्ग को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझा जाम समाप्त कराया।
बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में चल रहे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं और इस दौरान जिले में 36 घण्टो से बिजली आपूर्ति ठप्प है। भारी उमस भरी गर्मी से लोग बौखलाए हुए हैं और जगह जगह बिजली के अभाव में पानी की आपूर्ति में भी समस्याएं आ रही हैं। हालात यह है कि जगह जगह टैंकरों से पानी सप्लाई की गई। लेकिन जनता का सब्र जब जवाब दे गया तो वो सड़क पर उतर गए। लोगों का कहना है कि इस तरह से आपूर्ति ठप्प करना गैरकानूनी है। जल्द से जल्द आपूर्ति शुरू किया जाना चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form