IPL 2020: Sachin Tendulkar praises Pollard's freak catch to dismiss Jos Buttler | वनइंडिया हिंदी

Views 55

During the 20th match of the ongoing 13th season of the Indian Premier League between Mumbai Indians and Rajasthan Royals in Abu Dhabi Mumbai Indians all-rounder Kieron Pollard grabbed a freak catch at a crucial juncture in the match to dismiss Rajasthan Royals wicket-keeper batsman Jos Buttler.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन दो मैच जीतने के बाद टीम के हिस्सा लगातार तीन हार आ चुकी हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से हार का सामना करना पड़ा. किरॉन पोलार्ड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान खतरनाक दिख रहे जोस बटलर का बाउंड्री पर एक ऐसा कैच लिया जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है.

#JosButtler #KieronPollard #SachinTendulkar

Share This Video


Download

  
Report form