राज्य में मंगलवार को कोरोना के 338 नए मरीज मिले। जबकि आठ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 52329 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 677 पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को बागेश्वर में 19, चमोली में नौ, चम्पावत में तीन, देहरादून में 123, हरिद्वार में 55, नैनीताल में 20, पौड़ी गढ़वाल में सात, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में तीन, यूएस नगर में 39, उत्तरकाशी में 32 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
#Coronavirus #COVID19 #Uttrakhandcoronaupdate