There are enough videos on the Internet of some inspiring people that remind us that age is just a number and doesn’t stop one from achieving what one really desires. This 103-year-old is yet another example. He attempted, succeeded and simultaneously broke the Guinness World Record for a tandem parachute jump, perfectly demonstrating that for some age is in fact just a number.
बुढ़ापे को इंसान की जिंदगी का सबसे बुरा दौर कहा जाता है। इस उम्र में लोग दूसरों के भरोसे हो जाते हैं। या यूं कहिए कि उन्हें दूसरों के सहारे की जरुरत होती है। लेकिन 103 साल के इस शख्स ने इस मिथ को तोड़ दिया। कुछ लोग होते है जो अपनी जिंदगी के हर पल को निचोड़ कर जीते हैं। ऐसे ही एक शख्स से हम आपको मिलवाते हैं। 103 साल के अल्फ्रेड अल ब्लास्के इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 103 साल की उम्र में इन्होंने टैंडम पैराशूट जंप पूरी की।
#guinnessworldrecords #103yearoldman # tandemparahutejum