बिजली कर्मचारियों का रहेगा कार्य बहिष्कार अभी भी है जारी
#lockdown #bijli karamchari #vahiskar jari
ख़बर उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग कर्मचारियों ने कहा प्रमुख सचिव ऊर्जा है दलाल ।
ऊर्जा मंत्री से घंटो सफल वार्ता के बाद भी प्रमुख सचिव ऊर्जा की होने लगी मनमानी। मंत्री जी के फहल से सार्थक था बात-चीत।
मग़र चेयरमैन ने निजीकरण कंपनियों से मोटी रकम लेकर प्रमुख सचिव ऊर्जा ने [सहमति पत्र] पर अपनी नहीं किया सिग्नेचर -जिसके वज़ह से कर्मचारीयो का वार्ता विफ़ल रहा।
वहीं कहा कार्य बहिष्कार के बाद बलिया जिला प्रशासन कर रही है विद्युत कर्मचारियों का उत्पीड़न।
विद्युत कर्मचारियों का कहा है कि पुलिस प्रशासन ने उत्पीड़न बंद नहीं किया तो हम कर्मचारी करेंगे जेल भरो आंदोलन करेगें।
वही हड़ताल समाप्ति में रोड़ा बनने वाले यूपीपीसीएल के चेयरमैन पर लटकी तलवार , कभी भी बदले जा सकते हैं चेयरमैन । बिजली हड़ताल से सबकुछ फेल है काम-काज।