दोस्तों ने ही इस वजह से दिया था घटना को अंजाम, सुनें घटना की पूरी दास्तां
#doato ne diya #aisi ghatna ko anjam #yah hai pura mamla
कानपुर देहात-यूपी में सीएम योगी के लाख दावों और प्रयासों के बावजूद अपराध नहीं रुक रहा है। हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसी घटनाएं यूपी में आम हो गई हैं। वहीं पुलिस अपने लापरवाह कार्यशैली के चलते पीड़ित परिवार को न तो समय पर न्याय दिला पा रही है और न ही अपराधियों में खौफ पैदा कर पा रही है। जिसके चलते घटनाओं पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। ऐसी ही एक और घटना कानपुर देहात में सामने आई है, जहां पुलिस की लापरवाह कार्यशैली से एक व्यापारी की जान चली गई।
दरअसल पुखरायां नगर पालिका के वार्ड नम्बर 3 अम्बेडकर नगर का रहने वाला किराना व्यापारी सुरेश उर्फ लाखन 2 दिन पहले रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गया था। जिसके बाद व्यापारी के परिजनों ने उसके 7 दोस्तो पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए भोगनीपुर कोतवाली पुलिस से फरियाद लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करना तो दूर उसकी फरियाद तक सुनना मुनासिफ नहीं समझा। बाद में हरकत में आई पुलिस ने जब व्यापारी सुरेश के परिजनों द्वारा आरोपित 7 दोस्तो में से 4 को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ में उनकी जुबानी सुनकर सबके होश उड़ गए। दरअसल व्यापारी सुरेश को उसके 7 दोस्तों ने रुपये और ज्वैलरी के चलते पहले तो अपहरण किया। फिर राज खुलने के डर ने उसकी हत्या कर उसके शव को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के पास सेंगुर नदी में फेंक दिया।