प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में नबालिग दलित किशोरी से रेप की वारदात सामने आई है। पड़ोस में रहने वाले युवक ने किशोरी को अकेला पाकर घर में घुसकर उसके साथ दरिंदगी की। मदद की गुहार पर मौके पर पहुंचे किशोरी के चाचा ने आरोपी को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई। आरोप है कि थाने में पीड़िता के पिता पर मुकदमा दर्ज ना करने का दबाव बनाया जाता रहा। इसके बाद देर शाम किशोरी का मेडिकल कराया गया और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।