बिजली विभाग के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के वजह से पूरा जनपद अंधेरे में हो गया है। कुछ इलाकों में तो कल दोपहर से ही बिजली नदारद है। वहीं शहर के प्रकाश नगर पॉवर हाउस की बात करें तो वहां की बिजली व्यवस्था दोपहर 3:00 बजे से ही ठप हो गई थी। जब देर रात तक लोगों को बिजली बहाली की कोई उम्मीद नहीं लगी तो स्थानीय लोग विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए। इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मी, लेखपाल और तहसीलदार मौके पर मौजूद रहे । इस दौरान स्थानीय लोगों से बिजली को लेकर काफी बहस भी हुई। इसी दौरान नायब तहसीलदार ने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया । जिसकी गूंज तस्वीरों में देखा जा सकता है। थप्पङ की गूंज के बाद मामला बिगड़ने लगा। मामला बिगड़ते देख भारी संख्या में पुलिस बल उप केंद्र पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इस दौरान नायब तहसीलदार ने सफाई दिया कि हम बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं बल्कि आप लोगों के लिए हम आए हैं।