यूपी के हाथरस की घटना के बाद जहां प्रशासन और सत्ता पक्ष सवालों के घेरे में है वही पीड़िता के परिवार के साथ खड़े होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रशासन द्वारा पीड़िता के साथ गैंगरेप से इंकार के बाद जहां मामला और भी ज्यादा पेचीदा हो गया है वही प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये को लेकर भी अब विरोध देखने को मिल रहा है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए अब इंदौर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपना आक्रोश जाहिर किया है। वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने आज हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आज पूरे दिन वाल्मीकि समाज के समस्त सफाई कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। वही दोपहर में समाज द्वारा संभागायुक्त को आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।