यूपी के हमीरपुर जिले में कोरोना काल से बंद जिम और स्टेडियम आज से खुल गया है। यह स्टेडियम 200 दिनों बाद खुलने से एथलेटिक्स काफी खुश है।जनता की कई दिनों से मांग के बाद प्रशासन ने जिम खोलने के आदेश भी दिये है। जिससे जिम करने वालो के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी है। हालांकि सभी प्रतिभागियों को सेनेटाइजर और अपनी टॉवेल साथ ही पानी की बोतल लाना अनिवार्य रहेगा।
15 मार्च को देश मे लॉक डाउन होने के बाद सरकार ने सारे प्रतिष्ठान बंद कर दिये थे। जिसके बाद हमीरपुर में भी असर हुआ और स्टेडियम और जिम सब बन्द कर दिया गया। आज प्रशासन ने कोविड की गाइड लाइन के साथ स्टेडियम और जिम के साथ बैडमिंटन हाल सब खोल दिया है। जिससे जनता और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।