Indian Railways has increased the frequency of some special trains in view of the festive season. The railways have taken this decision keeping in mind the increasing number of passengers and large festivals to come. This announcement of the railways will benefit people living in Jharkhand, Bihar and Bengal.
भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए कुछ स्पेशलों ट्रेनों के फेरे को बढ़ा दिए हैं। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और आगे आने वाले बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया है। रेलवे के इस ऐलान से झारखंड, बिहार और बंगाल में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा।
#IndianRailway #IRCTC #PoorvaExpressSpecialTrain