The AIIMS forensic report in the Sushant Singh Rajput case has been raging ever since. Sushant's family and fans are not ready to believe that the actor had committed suicide, while Dr. Sudhir Gupta, head of the forensic team of AIIMS, has reiterated that Sushant died from Suicide. On the other hand, now Mumbai Police Commissioner Parambir Singh has made a big statement in this whole matter. Mumbai Police Commissioner Parambir Singh said that there is nothing unique or surprising in this.
सुशांत सिंह राजपूत केस में AIIMS की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद से हायतौबा मची हुई है। सुशांत की परिवार वाले और फैन्स ये मानने को तैयार नहीं है कि ऐक्टर ने सइसाइड किया था, वहीं एम्स की फॉरेंसिक टीम के हेड डॉ. सुधीर गुप्ता ने फिर दोहराया है कि सुशांत की मौत सूइसाइड से ही हुई थी। दूसरी ओर, अब इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बड़ा बयान दिया है।मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि इसमें कुछ भी अनोखा या हैरान कर देना वाला नहीं है,
#SushantRajputCase #AIIMS #Mumbai