औरैया में सिपाही पर लगे गम्भीर आरोप। शादी का झांसा देकर विधवा महिला से बनाये 18 महीने संबंध। अब बुलाकर की मारपीट बीच सड़क पर घसीटने का आरोप लगाया। महिला ने पुलिस पर लगाये कार्यवाही न करने का आरोप। 18 महीने संबंध बनाने के बाद शादी से मुकरा सिपाही जितेंद्र। सदर कोतवाली के देवकली चौकी में तैनात है सिपाही जितेंद्र।