बिलग्राम हरदोई- सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में निःशुल्क ड्रेस वितरित करने का आदेश है। उसी सिलसिले में 3.09.2020 को विधायक आशीष सिंह आशु द्वारा बच्चो को ड्रेस वितरित कीं।परिषदीय विद्यालयों में हर साल बच्चों को ड्रेस वितरित की जाती हैं।बच्चों को दो दो ड्रेस देने। इसी प्रावधान के तहत सरकार द्वारा निःशुल्क वितरण कराया जाता है इसके अलावा बच्चों को जूते मोज़े और किताबों का निःशुल्क वितरण भी हर साल किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी हकीम खान और ब्लॉक् जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष शकील अहमद ने किया। जिसमें बच्चो के अलावा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।ड्रेस पर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ब्लॉक जुनियर शिक्षक के अध्यक्ष शकील अहमद शैलेन्द्र कुमार अरविंद राठौर अखिलेश श्रीवास्तव लईक अहमद अकील अहमद विनय पुनीत अरविंद यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय किला ऊपरकोट की प्रधानाध्यापिका रेहाना परवीन अशोक आदि लोग मौजूद रहे।