Efforts are on to normalize life amid the corona virus epidemic. With effect from 21 September, where the states were allowed to open schools from class 9 to 12. So, with effect from 15 October all schools have been allowed to open. However, at present, this exemption has been granted only for areas falling in non-containment zones. The Central Education Ministry has issued a guideline regarding this.
कोरोना वायरस महामारी के बीच जनजीवन सामान्य करने की कोशिशें जारी हैं। 21 सितंबर से जहां राज्यों को कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खोलने की छूट दी गई थी। तो, 15 अक्टूबर से शर्तों के साथ सभी स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि फिलहाल यह छूट केवल नॉन-कंटेनमेंट जोन में आने वाले इलाकों के लिए दी गई है। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी है.
#SchoolReopening #UnlockGuidelines #EducationMinistry