Delhi Air Pollution: दिल्ली में खराब हुई हवा की गुणवत्ता, AQI लेवल 226 तक पहुंचा | वनइंडिया हिंदी

Views 53

With the change in the weather, the air of Delhi has also been affected. Now the air quality is starting to deteriorate in Delhi, Delhi air pollution is getting contaminated for the last two days. If we look at the statistics of Delhi Pollution Control Committee, the level of pollution is increasing every day. It is being told that like every year, straw is being burnt in Haryana and Punjab this year due to which the air is getting contaminated.

मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही दिल्ली की हवा पर भी इसका असर पड़ा है।अब अब दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है, बीते दो दिनों से दिल्ली की हवा दूषित (Delhi Air Pollution )होती जा रही है। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी के आंकड़ों को देखे तो हर दिन प्रदूषण का लेवल बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी हरियाणा और पंजाब में पराली जलाई जा रही है जिसकी वजह से हवा दूषित होती जा रही है।

#DelhiPollution #AirQualityIndex

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS