प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वीं जयंती पर विजय घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने अपना जीवन देश के कल्याण की खातिर जिया। शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। उन्होंने 1964 से 1966 तक भारत के पीएम के रूप में कार्य किया। उनका जन्म 1904 में उत्तर प्रदेश में हुआ था।