थाना गोवर्धन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के दौरान गांठोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान थाना गोवर्धन पुलिस को पांच संदिग्ध युवक दिखाई दिए जिन के कब्जे से तीन तमंचे तथा छह जिंदा कारतूस व 3 किलो गांजा बरामद हुआ है ।क्षेत्राधिकारी गोवर्धन जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त कालू पुत्र इल्ली, शाकिर उर्फ बहरी पुत्र नजीर, मजलस पुत्र जस्सू फकरु पुत्र इल्ली, कासिम पुत्र देवला निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन शातिर किस्म के अपराधी हैं । थाना गोवर्धन पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुंदर सिंह कसाना उपनिरीक्षक सतीश कुमार तथा पुलिस टीम द्वारा गांठोली बैरियर पर चेकिंग के दौरान इन शातिर किस्म के अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है जिन पर पूर्व में भी थाना गोवर्धन में कई मुकदमे दर्ज हैं । पांचो गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है ।