बेटियों को बलात्कारियों की दरिंदगी से कब मिलेगी आजादी? इस मुद्दे पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, उत्तर प्रदेश की सरकार तानाशाही कर रही है. रात में बिना परिवार को बुलाए बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. अगर कोई अमीर है तो उसे स्पेशल सुरक्षा मिल जाती है, लेकिन गरीब या दलित परिवार की बेटी को जला दिया जाता है.
#दरिंदों_को_सजा_कब #DeshKiBahas #Hathras