After a close win against CSK, SRH Skipper David Warner praised the performance of Priyam Garg and Abhishek Sharma by saying We lost early wickets and then those guys come to play. I have told these young kids that go there, play the way they wanted to play, play with freedom take the score board at the equation and back yourselves.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में धोनी की टीम की मुश्किलें कम होने का नाम का नहीं ले रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुर किंग्स को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. 19 साल के युवा बल्लेबाज प्रियम गर्ग के नाबाद 51 रनों के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट गंवा कर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया. सीएसके कभी भी इस लक्ष्य के करीब पहुंचती हुई दिखाई नहीं दी और अंत में टीम 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई.
#DavidWarner #CSKvsSRH #IPL2020