200 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर हुए गिरफ्तार

Patrika 2020-10-02

Views 2

200 किलो गांजा के साथ 4 तस्कर हुए गिरफ्तार
#lockdown #200 kilo ganja #4 taskar giraftar
बाँदा में अवैध धंधों का हमेशा से ही बोलबाला रहा है, मंडल मुख्यालय होने के बावजूद भी बाँदा में कई जगह गांजे की दुकानें खुली है । शहर में गांजे का कारोबार चरम सीमा पर है । वही आज मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने घेराबंदी कर एक ट्रक से 200 किलो गांजे के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है। एसटीएफ के इस अभियान की खबर बाँदा पुलिस को उस वक़्त लगी जब एसटीएफ टीम अभियुक्तों को गांजे के साथ शहर कोतवाली लेकर पहुँची । वही हमारी बाँदा पुलिस अधिकारी अपनी नाकाबी को छुपाते हुए इस सफलता में एसटीएफ और बाँदा पुलिस का नाम जोड़ते नजर आए ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS