File photo of RJD chief Lalu Prasad Yadav with son and Tejashwi Yadav. (PTI) After its dismal show in last year’s Lok Sabha polls, in which it drew a blank, the RJD has decided on not giving enough leverage to allies at its cost. The party also feels the Congress will always be open to a post-poll alliance with Nitish Kumar in case of a hung Assembly.
बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन में सीटों का बंटवारा बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. महागठबंधन के सहयोगी दल एक के बाद एक साथ छोड़ते जा रहे हैं. जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशावाह के बाद सीपीआई माले ने भी अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं.वहीं, कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों को लेकर तल्खी बढ़ती जा रही है. आरजेडी का ऑफर कांग्रेस को मंजूर नहीं. दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद पार्टी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने अलग राह पकड़ने तक की धमकी दे दी है.
#BiharElection2020 #RJD #Congress #OneindiaHindi